देश में 24 घंटों के दौरान 14 हजार सक्रिय मामले कम हुए

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या अधिक रही और इस दौरान 14 हजार घटकर सक्रिय मामले 3,18,181 पर आए।इस बीच देश में शनिवार को 37 लाख 78 हजार 296 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार 144 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 29,961 नये मामलों की पुष्टि की गयी , जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 68 हजार 124 हो गया है।

पिछले 24 घंटों में 43,938 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 14 हजार 105 हो गयी है। सक्रिय मामले 17977 घटकर तीन लाख 18 हजार 181 रह गये हैं। इसी अवधि में 295 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,45,133 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.72 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.95 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं, हालांकि पिछले 24 घंटों में 7210 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 174201 रह गयी है। वहीं 26711 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4310674 हो गयी है, जबकि 152 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23591 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 4952 घटकर 46510 रह गये हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138518 हो गयी है। वहीं 8326 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6336887 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 387 रह गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413025 हो गयी है। यहां कोरोना महामारी से 25,085 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 1 =