कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण में कमी का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यहां नियमित तौर पर कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या घटकर 1300 के करीब पहुंची है, जबकि 31 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,345 नए मामले सामने आए। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,05,037 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 31 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,789 हो गई है। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 2,251 संक्रमित ठीक हुए हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19,64,972 पर पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल 19,276 मरीज उपचाराधीन हैं।
कोविड के एक्टिव मामले 19,276 हैं. कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 98.00% है। एक दिन में राज्य में 36,772 के टेस्ट किए गए। कुल टेस्टिंग के आंकड़े अब 2,34,61,069 हो चुके हैं। राज्य में कोविड पॉजिटिविटी रेट 3.66% हो चुकी है। कोलकाता में एक दिन में कोविड के 159, उत्तर 24 परगना जिले में 223, हावड़ा में 45 नए मामले सामने आए। इसके अलावा एक दिन में कोविड संक्रमण से कोलकाता में 8, उत्तर 24 परगना जिले में 4, हुगली में 3, दक्षिण 24 परगना में 2 की मौत हो गई।