कोलकाता : बंगाल में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्य में आए दिन मामलों में बढ़ोतरी होती ही जा रही है। इस बीच पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस से संक्रमण के रिकार्ड मामले सामने आए हैं। सूत्रों की माने तो कोरोना वायरस संक्रमण के 1,344 नये मामले सामने आये, जो राज्य में एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
इसके साथ, राज्य में कुल आंकड़ा बढ़ कर 28,453 हो गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना के 26 और मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में कुल मृतक संख्या 906 पहुंच गई है। विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महानगर में सर्वाधिक 16 मरीजों की मौत हुई।
विभाग ने कहा कि 611 मरीज इस रोग से उबरे हैं और 11,403 नमूनों की जांच की गई। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कुल इलाजरत मामले अभी 9,588 हैं।