कोलकाता। उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से 13 कथित रोहिंग्या प्रवासियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग शुक्रवार शाम दो समूहों में दिल्ली और जम्मू से असम की ट्रेन पकड़ने के लिए बंगाल आए थे, तभी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की नजर उन पर पड़ी।अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद इन लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘पकड़े गए लोग अमस और त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश में बने रोहिंग्या शिविर जाने की फिराक में थे।’’
बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 4.20 लाख मूल्य के इंजेक्शन और फेंसेडिल किए जब्त
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 68वीं वाहिनी के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बार फिर तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए बड़ी मात्रा में इंजेक्शन की खेप जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त सामानों में ह्यूमंग- 75 नामक इंजेक्शन के 250 पैकेट शामिल हैं, जिनका बाजार मूल्य करीब 3.46 लाख रुपये है। बीएसएफ की ओर से बयान में बताया गया कि 21 अप्रैल की देर रात एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 68वीं वाहिनी की सीमा चौकी जीतपुर के मुस्तैद जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।