कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा को अवैध तरीके से पार कर पड़ोसी देश जाने का प्रयास कर रहे 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ की ओर से बुधवार को एक बयान में बताया गया कि पकड़े गए लोगों में पांच पुरुष, 5 महिलाएं एवं 3 बच्चे शामिल हैं। इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों को बुधवार तड़के करीब 3 बजे उस वक्त पकड़ा गया जब वे पंचबेरिया सीमा चौकी इलाके से होकर सीमा पार जाने का प्रयास कर रहे थे। बयान के मुताबिक, रात में बीएसएफ क़ी पेट्रोलिंग पार्टी ने सीमा चौकी पंचबेरिया इलाके में भारत- बांग्लादेश बॉर्डर रोड पर गश्त के दौरान 12- 13 संदिग्ध लोगों की की हरकत देखी जो कि बांग्लादेश की तरफ जा रहा था।
बीएसएफ जवानों ने जब उन्हें रुकने को कहा तो वे सभी भागने लगे।परंतु पहले से सतर्क जवानों ने पीछा कर सभी 13 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि वे सभी बांग्लादेश के खुलना जिले में एक ही जगह के रहने वाले हैं और वर्षों से काम के सिलसिले में मुंबई में रह रहे हैं। अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए वे लोग वापस बांग्लादेश जा रहे थे।
पकड़े गए लोगों में शामिल 51 वर्षीय मिजानूर सलाम शेख ने खुलासा किया कि वह 27 वर्ष पहले अपनी जीविका की तलाश में अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत आया था। यहां आने के पश्चात वे लोग मुंबई के नालासोपारा इलाके में रहने लगे और यहीं पर बस गए।वह मुंबई में राजमिस्त्री का कार्य करता था। वहीं, महिलाएं घरेलू सहायिका आदि का काम करती थी।