हावड़ा : ऑनलाइन क्लास करने के लिये नहीं था स्मार्टफोन, दसवीं की छात्रा ने लगाई फांसी

हावड़ा : बंगाल के हावड़ा में दसवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। उसके पास स्मार्टफोन या कम्प्यूटर नहीं था, जिससे वह अपने स्कूल की ऑनलाइन क्लास कर सके। 16 वर्षीय मृतका की लाश अपने कमरे में पंखे से लटकते हुए मिली। हालांकि उसके पास से कोई सूसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका बैली में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती थी। उसके पिता खुद का ट्रक चलाते हैं। उन्होंने बताया, ‘लॉकडाउन से पहले ही मैं अपनी पत्नी और बड़े बेटे को लेकर बिहार के समस्तीपुर स्थित अपने पैतृक गांव लौट गया था। शिबानी (मृतका) और दूसरा बेटा शिवोम वहीं पर रुक गए थे। उनके पास एक स्मार्टफोन था, 26 मार्च को शिवोम के हाथ से गिरकर टूट गया था। सब कुछ बंद होने की वजह से रिपेयर भी नहीं हो पा रहा था।’

उन्होंने बताया, ‘शिबानी की ऑनलाइन क्लासेज़ 10 दिन पहले शुरू हो गई थीं। स्मार्टफोम ना होने की वजह से वह क्लास नहीं कर पा रही थी। उसे फेल होने का डर सताने लगा और काफी उदास रहने लगी। उसने दूसरे फोन से मुझे कॉल किया और अपनी परेशानी के बारे में बताया। मैंने आश्वस्त किया कि जल्दी ही लौटकर एक स्मार्टफोन खरीद दूंगा। मैंने परेशान नहीं होने की सलाह देते हुए दोस्तों से नोट्स लेने की बात कही।’

गुरुवार को शिवोम दोपहर में खाना खाने के बाद क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए गया। करीब 6 बजे वापस लौटने पर जब शिबानी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसे कुछ शक हुआ। लगातार खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं आया। खिड़की के रास्ते अंदर झांकने पर उसे शिबानी की लाश लटकती दिखी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हमें किसी तरह का सूइसाइड नोट नहीं मिला। प्राथमिक जांच में तो ऐसा ही लगता है कि लड़की ने डिप्रेशन में आकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। वह ऑनलाइन क्लास नहीं ले पाने की वजह से परेशान थी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =