- कोलकाता वासियों ने अपनी दिल की भावनाओं को उजागर किया
- कैंपेन के तहत 15000 से अधिक एंट्रीज़ प्राप्त हुई, जिसमें से माँ दुर्गा के अवतारों का वर्णन करने वाली 108 रचनाओं को चुना गया
- इन रचनाओं को ब्रांड की कॉफी टेबल बुक ‘एटा अमार माँ’ में शामिल किया गया, जिसे शहर के चित्रकारों द्वारा खुबसूरती से डिजाइन किया गया है
कोलकाता। भारत के नं. 1 पैकेज्ड आटा ब्रांड, आईटीसी आशीर्वाद आटा ने दुर्गा पूजा के ठीक पहले ‘एटा अमार माँ’ नामक अपना कैंपेन लॉन्च किया था। कैंपेन का उद्देश्य माँ दुर्गा की तरह हमारी माँओं के ‘अनेक रूपों’ और उनकी ‘अनेक ऊर्जाओं’ का सम्मान करना था। आशीर्वाद की इस पहल के माध्यम से कोलकाता वासियों को अपनी माँओं के विभिन्न अवतारों का वर्णन करने का एक मंच प्राप्त हुआ। इस कैंपेन में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरे शहर से 15000 अनोखी कहानियां प्राप्त हुईं।
इनमें से कुछ खास रचनाओं को चुनकर एक कॉफी टेबल बुक में शामिल किया गया, जिसका लोकार्पण बाघबाज़ार पंडाल में एक्टर बसबदत्ता चैटर्जी के हाथों हुआ। इस बुक की प्रतियां शहर के 500 से अधिक मशहूर रेस्टोरेंट्स में उपलब्ध हैं, और इसका डिजिटल वर्जन aashirvaadatta.com/durgapuja से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस कॉफी टेबल बुक में 108 ऐसी कहानियों को शामिल किया गया है, जो माँ दुर्गा के 108 नामों का अनोखा वर्णन करती हैं। इसके साथ ही बुक में कोलकाता के प्रतिष्ठित आर्ट कॉलेजेस के छात्रों द्वारा माँ दुर्गा के अवतारों पर खुबसूरत रचनाओं को भी प्रकाशित किया गया है। कैंपेन के तहत आम लोगों द्वारा भेजी गई कहानियों में अपनी माँओं के लिए आश्चर्य, कृतज्ञता, प्रेम और प्रशंसा जैसी विभिन्न भावनाएं प्रदर्शित की गई हैं, जो हमारे घरों की माँओं का सम्मान का उत्साह भी बढ़ाती हैं ।
इस बुक में पश्चिम बंगाल की 9 मशहूर हस्तियों – लेखक शीर्षेंदू मुखोपाध्याय, गायक रूपांकर बागची, गीतकार एवं कवि श्रीजातो, परमब्रता चटर्जी, सुदीप्ता चक्रबर्ती, त्रिना साहा, सोहिनी सरकार, कोनिका बैनर्जी तथा राहुल जैसे एक्टर्स द्वारा लिखी गई रचनाओं को भी प्रमुख स्थान दिया गया है। पाठकों द्वारा इस बुक में माँ दुर्गा की खूबसूरत चित्रकारी एवं विशेष रचनाओं को काफी अधिक पसंद किया जा रहा है।
अधिक से अधिक लोगों को कैंपेन से जोड़ने और इसके प्रचार के लिए आशीर्वाद ने शहर के सबसे पुराने पंडालों में से एक बाघ बाजार पंडाल से हाथ मिलाया था। इस मौके पर पंडाल में बनाया गया आशीर्वाद ज़ोन गतिविधियों का केंद्र बना रहा, जहां लोगों ने स्वयं जाकर खूबसूरत चित्रों वाले पोस्टकार्ड पर अपनी माँओं की महानता का वर्णन लिखा।
इसके बाद, लोगों ने माँ दुर्गा के विशाल कटआउट के सामने बने फोटो-ऑप जोन में तस्वीरें भी क्लिक करी और धुनुची डांस में हिस्सा लिया। आशीर्वाद ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिधान आनंदा आश्रम और शांति निलय वेलफेयर सोसायटी के साथ जुड़ते हुए यह सुनिश्चित किया कि त्याहारों का उत्साह सभी लोगों के बीच बांटा जाए और महामारी के कारण लगाई गई बाध्यताओं के बावजूद कोई इससे वंचित ना रहे।
इस कैंपन से जुड़ी पहल पर बात करते हुए गणेश सुंदरामन, एसबीयू चीफ एक्जिक्यूटिव – स्टेपल्स, स्नैक्स और मील्स, आईटीसी फूड्स डिविजन, ने कहा, “दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार हमें अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़कर उनके लिए कुछ खास करने में मदद करते हैं। इस वर्ष के ‘एटा अमार माँ’ कैंपेन के जरिये हम अपने उपभोक्ताओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना चाहते थे, जहां वे अपनी माँओं के लिए अपना बहुमूल्य प्यार और आभार प्रकट कर सकें। इस कैंपेन को लोगों का भरपूर प्रतिसाद मिला है और हमें आशा है कि इस बार की दुर्गा पूजा उनके लिए यादगार बनी होगी और सभी लोग त्यौहारों के उत्साह में सहभागी हुए होंगे।”