देश में 24 घंटे में कोरोना के 10,649 नए मामले आए सामने

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 10,649 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 43 लाख अड़सठ हजार 195 तक पहुंच गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 210.58 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 32 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 27 हजार 452 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 96442 हो गयी है। सक्रिय मामलों की दर 0.22 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.62 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 10,677 लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से मुक्त हुए है इसी के साथ इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,37,44,301 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 98.59 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 4,07,096 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.35 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं। देश में 37 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में 15 राज्यों में कोरोना सक्रिय मामले बढ़े हैं और बाकी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में घटी है।

पंजाब में 280 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 16737 हो गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 747101 हो गयी है। इस महामारी से तीन और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17886 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामले 11 बढ़ने से इसकी संख्या बढ़कर 4656 हो गयी और इससे निजात पाने वालों की संख्या 1964315 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से नौ मारीज की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 26436 हो गई है।

इस अवधि में महाराष्ट्र में 630 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 12355 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 7926918 लोग उबर चुके है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148203 तक पहुंच गया है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 168 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 10709 हो गये हैं, तथा 1295 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3992637 हो गई है।

इस महामारी से दो और मरीजों की जान जाने से मतृकों का आंकड़ा बढ़कर 40218 हो गया है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 167 सक्रिय मामले बढ़कर 4463 हो गए हैं। इस दौरान 389 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2091744 तक पहुंच गयी है। इस दौरान किसी मरीज की मृत्यु नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 23597 पर बना हुआ है।

गोवा में सक्रिय मामले 75 बढ़कर 1181 हो गये हैं। राज्य में इस बीमारी से 250211 लोग ठीक हो चुके हैं। तथा इस अवधि में किसी मरीज की मौत न होने से मृतकों की संख्या 3857 बरकरार है। आन्ध्र प्रदेश में में 33 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1039 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2320358 तक पहुंच गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 14733 पर स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + sixteen =