कोलकाता : कोरोना के चलते देशभर में मची अफरा-तफरी के बीच नयी दिल्ली से एक विशेष ट्रेन 1,000 से अधिक यात्रियों के साथ गुरुवार को यहां हावड़ा स्टेशन पहुंची। कोरोना से निपटने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण रेल सवाएं बंद कर दी गई थीं, जिसे अब आंशिक रूप से बहाल किया गया है।
पूर्वी रेलवे (ईआर) के एक अधिकारी ने बताया कि वातानुकूलित ट्रेन दोपहर 12 बजे हावड़ा पहुंची। राष्ट्रीय राजधानी और कोलकाता के बीच चली यह पहली विशेष ट्रेन है। अधिकारी ने बताया कि स्टेशन परिसर से बाहर जाने से पहले सभी 1,060 यात्रियों की जांच की गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए राज्य परिवहन विभाग ने कम से कम 40 बसों का इंतजाम किया है। ऐप-संचालित कैब और पीली टैक्सियां भी स्टेशन के बाहर मौजूद हैं, कोई भी व्यक्ति घर जाने के लिए उन्हें बुक कर सकता है।
इन सभी यात्रियों को 14 दिन तक पृथक-वास में रहना होगा। रेलवे ने 12 मई से दिल्ली और अन्य शहरों से विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। ईआर अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और हावड़ा के बीच बुधवार से शुरू हुई यह ट्रेन अब रोज चलेगी।