बंगाल में मतदान से पहले और 100 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती

  • बंगाल के सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील मान रहा है चुनाव आयोग

Kolkata Hindi News, कोलकाता। चुनाव अहिंसा के लिए कुख्यात रहे पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग खास तौर पर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने वाला है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील के तौर पर मानकर केंद्रीय बलों की तैनाती की तैयारी की जा रही है।

19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से पहले ही और 100 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती राज्य में हो जाएगी। इसके साथ ही राज्य में कुल केंद्रीय बलों की 177 कंपनियों की तैनाती होगी।

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय बलों की नई 100 कंपनियों में सीआरपीएफ की 55 कंपनियां, बीएसएफ की 45 कंपनियां (मणिपुर में तैनात 25 कंपनियां समेत) शामिल हैं।

19 अप्रैल को पहले दौर के मतदान से पहले इतनी संख्या में फोर्स भेजने के पीछे तर्क यह है कि चुनाव आयोग राज्य के 100 फीसदी मतदान केंद्रों को संवेदनशील मानकर चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − seven =