बढ़ी हुई GST दर के बाद महंगे हुए ये स्मार्टफोन, जानें क्या है नई कीमत

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है. इसके बाद मोबाइल फोन भी महंगे हो गए हैं. इनकी नई दरें एक अप्रैल से लागू हो चुकी हैं. सरकार के इस कदम के बाद Apple, Xiaomi, Oppo, Realme, Vivo और Samsung समेत सभी स्मार्टफोन ब्रांड्स ने अपने हैंडसेट की कीमतों में इजाफा कर दिया है. शाओमी, रियलमी और सैमसंग ने अपनी बढ़ी हुई कीमतों का ऐलान किया है जबकि दूसरी कंपनियों ने बिना घोषणा किए मोबाइल फोन के दाम बढ़ा दिए हैं.

 

जानिए Apple, Xiaomi, Samsung, Realme और Oppo के कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन्स की नई कीमतें.

 

1. Apple ने iPhone 11 के दाम 3400 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. जिसके बाद इस फोन की कीमत करीब 68300 रुपये हो गई है. इससे पहले इस फोन की कीमत 64900 रुपये थी.

2. Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max पर भी 1500 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. जिसके बाद इसकी कीमत 16499 रुपये हो गई है. वहीं Redmi Note 9 Pro पर एक हजार रुपये बढ़े हैं. अब ये फोन आपको 13999 रुपये में मिलेगा.

3. Samsung ने भी अपने सभी स्मार्टफोन्स के दामों में इजाफा किया है. कंपनी के Samsung Galaxy S20 पर 3600 रुपये बढ़ गए हैं. इसके बाद इसकी कीमत 70599 रुपये हो गई है.

4.GST के बाद Realme 6 Pro पर एक हजार रुपये तक बढ़ गए हैं. रुपये बढ़ने के बाद इस फोन की नई कीमत 17999 रुपये हो गई है.

5. Oppo Reno 3 Pro की दाम में 2000 रुपये का इजाफा हुआ है. दाम बढ़ने के बाद ओप्पो के इस फोन की कीमत 31990 रुपये हो गई है. इसके अलावा Oppo Reno 2Z अब ग्राहकों को 27490 रुपये में मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =