कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने वीडियो कॉल के जरिए विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली पीवी सिंधु समेत देश के दिग्गज खिलाड़ियों से बात की. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा है कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में टीम इंडिया के रूप में भारत को जीत दिलानी है.
पीएम ने तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिये राष्ट्रीय लॉकडाउन के बीच देश के 40 से अधिक खिलाड़ियों से वीडियो कॉल के जरिये एक घंटे तक बात की. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने अपने सुझाव भी रखे और मोदी ने कहा कि उन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.