पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस को हराने में जुटी है. वेंटिलेटर और मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ने टेस्ला के चीफ एलन मस्क ने ट्वीट किया था कि वे दुनियाभर में लाइफ सेविंग मशीन पहुंचाएंगे. इसके बाद यूक्रेन ने उनसे वेंटिलेटर की मांग की है.
यूक्रेन की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री उलाना सुप्रुन ने ट्वीट में लिखा, “प्रिय एलन, यूक्रेन यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा देश है, जिसकी आबादी लगभग 40 मिलियन है. यूक्रेन में महामारी की स्थिति अपने चरम पर पहुंच रही है, अप्रैल सबसे कठिन होने जा रहा है. अस्पतालों में लोग वेंटिलेटर पर हैं. यूक्रेन को वेंटिलेटर की सख्त जरूरत है. हम आपके साथ सहयोग के लिए तैयार हैं.”
हालांकि मस्क या टेस्ला की तरफ से इस पर अभी तक फिलहाल कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है. अमेरिका सहित दुनिया भर में सरकारें पर्याप्त वेंटिलेटर पाने की कोशिशों में हैं, क्योंकि सांस के मरीजों को उन ही अस्पतालों में रखा गया है जहां कोरोना वायरस के मरीजों को रखा गया है. बता दें कि यूक्रेन यूरोप के सबसे गरीब देशों में से एक है.