कोलकाताः महानगर के कलकत्ता मेडिकल काॅलेज व अस्पताल (सीएमसीएच) में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सीएमसीएच में तीन संदिग्धों को भर्ती कराया गया है। तीनों को सांस संबंधी समस्यायें हैं। तीनों मरीज शहर के खिदिरपुर, तालतल्ला और एक बर्दवान का रहने वाले हैं। बताया गया है कि बीते शनिवार को इन तीनों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए अस्पताल प्रबंधन की काफी देर तक बैठक चली। बैठक में मंत्री व रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन निर्मल मांझी, कोलकाता पुलिस के कई अधिकारी, चिकित्सक और नर्स शामिल थें। बैठक के बाद राज्यमंत्री निर्मल मांझी ने बताया कि कोरोना से जंग को राज्य सरकार तत्पर है। इसके लिए अस्पताल में बनाये गये इसोलेशन वार्ड में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डॉक्टर, नर्स, और टेक्निशियन सुपर की एक टीम तैयार की जा रही है।