खड़गपुर। एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ASISC) पश्चिम बंगाल शाखा की पहल पर फादर जॉर्ज हेश मेमोरियल जोनल क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता-2025 शहर के अंग्रेजी माध्यम स्कूल रॉयल अकादमी में हुई। पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले के सीआईएससीई अनुमोदित स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
सब-जूनियर वर्ग में पहला और दूसरा स्थान क्रमशः समाद्रिता बेरा (सेंट एग्नेस स्कूल) और सोमशुभ्र पात्र (एपेक्स अकादमी) ने प्राप्त किया।जूनियर वर्ग में पहला और दूसरा स्थान क्रमशः सप्तक शि (कंटाई पब्लिक स्कूल) और आदित्य माजी (विद्यासागर शिशु निकेतन) ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में पहला और दूसरा स्थान क्रमशः अनिष नायक (एपेक्स अकादमी) और दिशा मोहता (सेंट एग्नेस स्कूल) ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक विद्यासागर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर ऐश्वर्य बनर्जी, स्नेहा साहू और सुनीति माईती थी। प्रतियोगिता के अंत में प्रत्येक वर्ग के पहले दो विजेताओं को स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और निर्णायकों ने पुरस्कृत किया। आगे बताया कि प्रत्येक वर्ग के पहले और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय रीजनल क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
