हावड़ा। शहर की नामी संस्थानों में से एक युवा सेवा समिति ने छठ व्रतधारी माता, बहनों एवं भाइयों की सेवा में रामकृष्णपुर घाट के पास एक सेवा शिविर का आयोजन किया। सेवा शिविर की शुरुआत करने वाले वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवी अंजनी कुमार राय ने कहा कि यह संस्थान का लगातार 25वाँ सेवा शिविर था।
इस अवसर पर समाजसेवी अमित चटर्जी, पूर्व पार्षद शैलेश राय, श्यामल चटर्जी, समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, जयंत गुप्ता, संदीप जायसवाल, वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवी भृगुनाथ पाठक, आनंद तिवारी, ध्रुव अग्रहारी, गौतम गोस्वामी, भूपेंद्र पांडेय, चंद्रदेव चौधरी, राकेश दीक्षित इत्यादि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम राय, रोनित साव, देवेश राय, सोहम जायसवाल, विकास सिंह, बबलू यादव, प्रेम साव, करण साव, गोपी साव, संजीव ने अपना अमूल्य योगदान दिया। मंच का संचालन वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवी संतोष कुमार तिवारी ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



