वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: दक्षिण अफ़्रीका ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार जीता ख़िताब

WTC Final 2025 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है। दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से एडन मारक्रम ने सबसे ज़्यादा 136 रन बनाए. मारक्रम के अलावा कप्तान टेम्बा बवूमा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 66 रन बनाए।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी में तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए।

फ़ाइनल में टॉस जीतकर दक्षिण अफ़्रीका ने गेंदबाज़ी चुनी थी और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रन पर ऑल आउट हो गई थी और इसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीकी टीम पहली पारी में सिर्फ़ 138 रनों पर सिमट गई।

दूसरी पारी में अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 207 रनों पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज़्यादा 58 रनों का योगदान दिया. इस दौरान कगिसो रबाडा ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया और दक्षिण अफ़्रीका टीम ने पांच विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में और न्यूज़ीलैंड ने 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है। दोनों ही बार फ़ाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 2 =