
खड़गपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर सहित जंगल महल से लेकर ताम्रलिप्त तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेचेदा स्थित डॉ. नॉर्मन बेथ्यून मेमोरियल ट्रस्ट ने अन्य वर्षों की तरह ट्रस्ट भवन में ‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’ और निःशुल्क ‘अस्थि क्षय (बीएमडी परीक्षण) परीक्षण शिविर’ का आयोजन किया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पडिया ने की। अतिथियों में डॉ. रमेश बेरा, शहीद मातंगिनी ब्लॉक के बीडीओ रथिन चंद्र दे, शांतिपुर ग्राम पंचायत की मुखिया करुणा सी, ट्रस्ट सचिव तपन भौमिक, सदस्य डॉ. संतोष माइती, चिकित्सा सेवा केंद्र के अखिल भारतीय सचिव डॉ. भवानी शंकर दास आदि उपस्थित थे।
ताम्रलिप्त मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन बीडीओ रथिन चंद्र दे ने किया। अस्थि मज्जा जाँच के लिए 81 बुजुर्गों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। कुल 67 लोगों ने रक्तदान किया जिनमें 17 महिलाएं थीं।
ट्रस्ट के सचिव तपन भौमिक ने कहा कि गर्मी के दिनों में रक्त की कमी अधिक होती है, इसलिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थित रक्तदाताओं, अतिथियों एवं स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया।
ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।