खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक संगठन कथाकृति ने झाड़ग्राम में एक नई पहल की है। कथाकृति की ओर से झाड़ग्राम के ‘कुटुमबाड़ी’ रिसॉर्ट में बच्चों के लिए एक दिन की ‘गल्पबोलो’ कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में झारखंड के चक्रधरपुर के प्रसिद्ध कलाकार और टीवी अभिनेता दिनकर शर्मा उपस्थित थे।
दिनकर शर्मा ने बच्चों के सामने कला की विभिन्न बारीकियों को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया। बच्चों ने संवाद, गल्प की भाषा, शारीरिक अभिव्यक्ति, आंखों की गति और अन्य अभिव्यक्तियों को सीखने का प्रयास किया। बच्चों को विभिन्न भावनाओं को जीवंत तरीके से दर्शकों और श्रोताओं तक पहुंचाने की तकनीक सिखाई गई।
बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने सामूहिक रूप से दिनकर शर्मा के निर्देशन में ‘ज्ञान’ नाटक का एक शक्तिशाली उपस्थापन और एक कविता-गल्प का मिश्रित कोलाज प्रस्तुत किया। कार्यशाला की सफलता में कथाकृति की ओर से देवलीना दासगुप्ता, कुंतल पाल और अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।