फोटो साभार : गूगल

नयी दिल्ली : कुलदीप सिंह आज भी वह दिन याद करके सिहर उठते हैं जब महेंद्र सिंह धोनी ने 20 साल में पहली बार मैदान पर आपा खोया था। बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ 2017 में एक वनडे के दौरान धोनी से करारी फटकार सुननी पड़ी थी।

उन्होंने इंस्टाग्राम चैट के दौरान खेल प्रस्तोता जतिन सप्रू से कहा कि  कुसल परेरा ने कवर्स में चौका लगाया था। धोनी भाई विकेट के पीछे खड़े थे और मुझसे फील्डिंग बदलने को कहा। मैने उनका सुझाव नहीं माना और अगली गेंद पर कुसल ने रिवर्स स्वीप पर चौका लगा दिया।

धोनी गुस्से में नाराज होकर मेरे पास आये और कहा मैं पागल हूं। 300 वनडे खेला हूं और समझा रहा हूं यहां पे। कुलदीप इतना डर गए कि टीम बस में धोनी से माफी मांगने गए और पूछा कि क्या वह पहले भी इतना नाराज हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीस साल से गुस्सा नहीं किया है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − three =