Exam

West Bengal Madhyamik 2022 : 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, पूर्व मेदिनीपुर का रहा दबदबा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जिसमें 10.98 लाख उम्मीदवारों में से 86.60 प्रतिशत छात्र पास हुए। डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि बांकुरा में स्थित रामहरिपुर रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल के अर्नब घराई और वर्द्धमान के सीएमएस स्कूल के रौनक मंडल ने 693 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि मालदा के गाजोल में आदर्शबनी अकादमी हाई स्कूल की कौशिकी सरकार और पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल विद्यासागर हाई स्कूल के रौनक मंडल ने 692 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

गांगुली ने बताया कि कुल 104 उम्मीदवारों ने शीर्ष 10 में जगह बनाई है। गांगुली ने कहा कि बीते वर्षों की तरह इस बार भी जिलों ने कोलकाता से बेहतर प्रदर्शन किया है। पूर्व मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 97.63 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं। गौरतलब है कि परीक्षा 7 मार्च से 16 मार्च तक ऑफलाइन आयोजित की गई थीं। पिछले साल, महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थीं और बोर्ड द्वारा एक मूल्यांकन मानदंड तैयार किया गया था। गांगुली ने बताया अगले साल 23 फरवरी से 4 मार्च तक माध्यमिक परीक्षा आयोजित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *