
कोलकाता, (Kolkata) : लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ बिल के पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई है जिसके साथ ही 8 अप्रैल से देश में वक्फ बिल लागू हो गया है।वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध के स्वर दिखाई दे रहे हैं।’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा कि,बंगाल में वक्फ बिल लागू नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,वह अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्तियों की रक्षा करेंगी वक्फ संशोधन एक्ट को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि,मैं जानती हूं वक्फ संशोधन अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं आप मुझ पर भरोसा रखें बंगाल में बिल को लागू नहीं होने देंगे।यहां ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई बांटकर राज कर सके।
आपको बता दें कि,इससे पहले मंगलवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन बिल 2025 के विरोध में मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग सड़कों पर उतर आए गुस्साए लोगों की इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई भीड़ ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी।
तोड़फोड़ की जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।