दीपों की आभा में नहाया उत्तरपाड़ा माखला का विश्वेश्वर धाम

“दीपों की झिलमिल ज्योति में मुस्कुराया विश्वेश्वर धाम”

उत्तरपाड़ा। माखला स्थित श्री श्री विश्वेश्वर नाथ मंदिर में दीपोत्सव का अनुपम आयोजन भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। क्षेत्र के श्रद्धालु जन बड़ी संख्या में एकत्र हुए और मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा की ज्योति प्रज्वलित की।

संध्या पांच बजे से आरंभ हुआ दीप प्रज्वलन रात तक चलता रहा। घरों में पूजन-अर्चन के उपरांत भक्तों का निरंतर आगमन मंदिर की ओर बना रहा। आयोजन की व्यवस्था मंदिर समिति के अध्यक्ष उदयभान सिंह के नेतृत्व में की गई।

कार्यक्रम में अनिल सिंह, बृजकिशोर पांडे, झुना राय सहित अनेक गणमान्यजन की उपस्थिति रही। नवयुवक कार्यकर्ताओं में अभिषेक सिंह, अभिजीत सिंह और अन्य युवाओं का उत्साह देखने योग्य था।

दीपों की उजास और मंगल ध्वनियों से संपूर्ण क्षेत्र भक्ति में सराबोर हो उठा। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण एवं मिठाइयों का वितरण किया गया। श्रद्धा और सौहार्द से ओतप्रोत यह दीपोत्सव नगरवासियों के मन में भक्ति और एकता का प्रकाश फैलाता रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + five =