तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। झाड़ग्राम जिले के नयाग्राम ब्लॉक में क्रिकेट प्रेमी और विराट कोहली के एक प्रशंसक समूह ने असहाय लोगों के साथ खड़े होने के उद्देश्य से विराट कोहली नयाग्राम हेल्प फाउंडेशन की स्थापना की है।
रथ यात्रा के दिन इस फाउंडेशन की औपचारिक यात्रा शुरू हुई। एक घरेलू बैठक के माध्यम से नयाग्राम के सुवर्णरेखा नदी के तट पर डाही पार्क में इस संगठन का उद्घाटन हुआ।
संगठन के अध्यक्ष के रूप में अनिकेत आचार्य और सचिव के रूप में प्रतीक पड़िहारी का चयन किया गया। इसके अलावा बैठक में कृष्णेंदु पड़िहारी, अविनाश पड़िहारी आदि उपस्थित थे।

बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई। बैठक के अंत में सभी को मिठाई खिलाई गई। साथ ही संगठन की ओर से मानव सेवा में इच्छुक व्यक्तियों को उनके संगठन में शामिल होने और साथ रहने का आह्वान किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
