
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। हिंसा के दौरान गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएसएफ के जवानों पर हमला करने का आरोप लगा है।
आरोप लगाया गया कि बीएसएफ की तरफ से 2 से 3 राउंड की गोली चलाई गई है। गोलीबारी में धुलियान इलाके में शमशेर नदाव नाम के युवक को गोली लग गई।
उसे इलाज के लिए जंगीपुर उपजिला अस्पताल से मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि उसे पीठ में गोली मारी गई है। युवक का फिलहाल बरहामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- अब तक 150 से अधिक लोगों की हुई गिरफ्तारी
वहीं, मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की हिंसा को लेकर रविवार को 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 150 से अधिक हो गई है। यह कदम कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा शनिवार को क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती के आदेश के बाद उठाया गया है।
- शुक्रवार को कई जगहों पर हुई आगजनी
पुलिस और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी की गई। इससे पहले शुक्रवार को कई वाहनों में आग लगा दी गई और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए थे। वक्फ कानून के विरोध को लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना समेत कई जिलों में हिंसा भड़क उठी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।