तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच की 40वीं स्थापना वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मेदिनीपुर ग्रामीण पश्चिम विज्ञान केंद्र की पहल पर और मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के धेड़ुआ गाँव के संगठन ‘आमरा क-जोन’ (हम कुछ लोग) के प्रबंधन में धेड़ुआ गाँव के तेतुलतला मैदान के पास स्थित विद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन पश्चिम मिदनापुर जिला के डिप्टी मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर मृदुल श्रीमानी ने अपने 55वें रक्तदान के माध्यम से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के जिला सचिव डॉ. सुधापद बसु उपस्थित थे।
विशेष अतिथि के रूप में जिला नेतृत्व चंद्रशेखर दास, गोपाल हरी बसु, अभिजीत दास गोस्वामी, विज्ञान केंद्र की सचिव सोमा राणा घोष, विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष तारापद गुच्छाइत, जिला परिषद सदस्य सुदीप खाड़ा, तथा ‘आमरा क-जोन’ के नेतृत्वकर्ता सुजय सिंह और साहेब त्रिपाठी उपस्थित रहे। शिविर प्रारंभ से पहले संगठन का ध्वजारोहण किया गया और उद्घाटनकर्ता मृदुल श्रीमानी ने एक आंवले का पेड़ लगाया।

तेतुलतला मैदान में ‘आमरा क-जोन’ द्वारा आयोजित श्यामा पूजा अवसर पर संगठन के पुस्तक बिक्री केंद्र का उद्घाटन जिला सचिव सुधापद बसु ने किया। रक्त संग्रह नयाग्राम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ब्लड सेंटर द्वारा किया गया। इस क्षेत्र में पहली बार आयोजित इस शिविर में 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष तारापद गुच्छाइत ने की। उद्घाटनकर्ता ने रक्तदान के महत्व पर बल दिया, जबकि मुख्य अतिथि ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रसार पर चर्चा की। शिविर की सफलता के लिए विज्ञान केंद्र की सचिव सोमा राणा घोष ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन अभिजीत दास गोस्वामी ने किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



