शालीमार में लोगों को सब्जी बांटते पार्टी कार्यकर्ता

हावड़ा : शहर के बी गार्डेन लोकल कमेटी के छात्र, युवाशक्ति, सीटू आई पी टी ए प्रत्याशा शाखा, महिला समिति के संयुक्त प्रयास से शालीमार अंचल के 600 जरूरतमंद परिवारों में निःशुल्क जनता बाजार लगाकर अंडा, साग, भिंडी, कूदूरू, परवर, नीबू, कुम्हड़ा एवं मिर्च बाँटा गया।

इस अवसर पर सीपीआईएम राज्य संपादकमंडली सदस्य श्रीदीप भट्टाचार्य, डीवाइएफआई हावड़ा जिला कमेटी सभापति शैलेंद्र कुमार राय, महिला समिति जिला सभापति सपना भट्टाचार्य, सुशांत दास, गन नाटय संघ के सौमदूति भौमिक, चैताली भौमिक, सुभोजित सेनगुप्ता,बुबाई,नयन,आशीर्र्वानी, शंकर, अशोक दा, पापिया दास, मौसमी मुखर्जी, आदि लोग उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढा़ने का कार्य किये।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 4 =