vani kapoor

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने टीबी उन्मूलन के लिए ‘बी द चेंज फॉर टीबी’ अभियान लॉन्च किया है। विश्व ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) दिवस के अवसर पर, जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया (द कंपनी) ने युवाओं पर केंद्रित, डिजिटल-फर्स्ट अभियान ‘बीदचेंजफॉरटीबी’ के लॉन्च की घोषणा की। यह अभियान कॉर्पोरेट टीबी संकल्प की प्रतिबद्धता के तहत लॉन्च किया गया, जो केंद्रीय टीबी विभाग, भारत के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, और यूनाईटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूसैड) की एक संयुक्त पहल है और टीबी का उन्मूलन करने के भारत सरकार के उद्देश्य में सहायक है।

वाणी कपूर कैम्पेन का चेहरा बनीं।वाणी कपूर के साथ काम भारी के नाम से मशहूर और युवा भारतीय हिप-हॉप रैपर एवं लिरिसिस्ट, कुणाल पंडागले भारतीय युवाओं को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। वाणी कपूर ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी ने ट्यूबरकुलोसिस के नियंत्रण में हुई सालों की वैश्विक प्रगति को खत्म कर दिया और एक दशक में पहली बार टीबी से होने वाली मौतों में वृद्धि हुई। भारत में भी, टीबी से हर रोज 1300 लोग मौत का शिकार होते हैं, जबकि सभी लोगों को टीबी का इलाज निशुल्क उपलब्ध है।

हम सभी के लिए यह आवश्यक है कि हम एक साथ आएं और परिवर्तन लाएं। मुझे ‘बी द चेंज फॉर टीबी’ अभियान का हिस्सा बनने की खुशी है। मैं देश एवं दुनिया के युवाओं से आह्वान करती हूँ कि वो इस अभियान में शामिल हों और टीबी के इलाज के बारे में सत्य जानकारी का प्रसार कर परिवर्तन के दूत बनें व लोगों को इलाज करवाने के लिए प्रोत्साहित करें। मुझे विश्वास है कि हम मिलकर भारत में टीबी के भार को कम कर सकते हैं।’’

रैप आर्टिस्ट, काम भारी ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से मानता रहा हूँ कि संगीत में दुनिया को बदलने की ताकत है। मैं युवाओं को जागरुकता बढ़ाने और इलाज करवाने का प्रोत्साहन देने में समर्थ बनाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियान, ‘बी द चेंज फॉर टीबी’ का हिस्सा बनकर बहुत गौरवान्वित हूँ। मुझे विश्वास है कि इससे युवा परिवर्तनकारियों के एक कैडर का निर्माण होगा, जो टीबी के इलाज के बारे में जागरुकता बढ़ाकर भारत को टीबी-मुक्त बनाने में योगदान देंगे।’’

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 + 13 =