उत्तरपाड़ा। गंगा तट और शहर के हर मोहल्ले में लोक आस्था का अनुपम उत्सव छठ पूजा इस वर्ष भी अपार श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। चार दिनों तक चले इस महापर्व ने पूरे नगर को भक्ति और उमंग के रंग में रंग दिया।गंगा घाट पर सोमवार को शाम ढलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, वहीं मंगलवार की भोर में उदय होते सूर्य को नमन करते हुए पर्व का समापन हुआ। गीत, भजन और पारंपरिक व्रत श्रृंगार के बीच गंगा किनारा अद्भुत आस्था का केंद्र बना रहा। प्रशासन की भूमिका इस बार विशेष रूप से सराहनीय रही।
उत्तरपाड़ा नगरपालिका, पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों ने चौकस व्यवस्था की। घाटों की सफाई, रोशनी, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्थाएँ उत्कृष्ट रहीं। किसी भी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे श्रद्धालुओं ने शांति से पूजा सम्पन्न किया।

शहर के विभिन्न टोले-मोहल्लों के तालाबों और पोखरों पर भी छठ महापर्व की भव्य छटा देखने योग्य थी। रंगीन साज-सज्जा, ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक प्रसाद ‘ठेकुआ’ की महक से पूरा इलाका उत्सवमय बना रहा।
छठ पूजा ने एक बार फिर यह साबित किया कि उत्तरपाड़ा में लोक आस्था और सामूहिक एकता की डोर कितनी सशक्त है। हर उम्र, हर वर्ग के लोग इस उत्सव के माध्यम से भक्ति, संस्कार और भारतीय परंपरा के इस अद्भुत मेल में सहभागी बने।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



