डॉ. विक्रम चौरसिया । सहायक अध्यापक राम भवन चौरसिया (उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठौरा पनियरा महराजगंज) ग्राम-बरगदवा हरैया, क्षेत्र- फरेंदा, जिला-महराजगंज, उत्तर प्रदेश की बेटी दिव्य ज्योति चौरसिया ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा टॉप की जिन्होंने हिंदी में 100 में 100 अंक प्राप्त कर देश ही नहीं अपनी मातृभाषा हिंदी का भी सम्मान बढ़ाया।

हमारी देश की बेटी दिव्य ज्योति चौरसिया ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 91.17 प्रतिशत यानी 600 में कुल 547 अंक लाकर अपने ग्राम, क्षेत्र, जिला में अपना नाम रोशन ही नहीं किया बल्कि यह साबित कर दिखाया कि “हमारी बेटियां भी, बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।” इसलिए अब अपने होनहार वीरवान प्रतिभाशाली बहादुर बेटियों को बेटा नहीं, गर्व से “मेरा बेटी” ही कहने का प्रचलन शुरू किया जाय। अब आगे दिव्य ज्योति चौरसिया आईएएस अधिकारी बनकर वंचितों जरूरतमंद लोगों के लिए काम करना चाहती है।

दिव्य ज्योति चौरसिया ने बताया कि- इस सफलता का श्रेय हम अपने माता जी व अध्यापक पिता जी तथा अग्रज डॉ. विक्रम चौरसिया (छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय), अपने दीदी जीवन ज्योति चौरसिया, विद्यालय के सभी सुयोग्य (अजीत चौरसिया) अध्यापक और प्रधानाचार्य के साथ चौरसिया कोचिंग (यू ट्यूब चैनल) का हमारे हिन्दी में अहम योगदान रहा है।

इसलिए तो कहा जाता है कि
अभी कई जीत बाकी है,
कई हार बाकी है।
अभी तो तुम्हारे जीवन में,
कई प्रहार बाकी है।।

अभी चलना शुरू ही किया है,
मन मंज़िल के लिए।
अभी तो एक पन्ना था,
अभी तो पूरी किताब बाकी है।।

कोलकाता हिंदी न्यूज़ की तरफ से भी दिव्य ज्योति चौरसिया को बहुत-बहुत बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं। इस महान उपलब्धि हासिल करने के लिए आप सभी अपने प्रिय लाडली को अपना स्नेहिल मार्गदर्शन और आशीर्वचन देने की कृपादृष्टि करें।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − 3 =