कोलकाता : बंगाल के विश्व भारती विश्वविद्यालय ने मंगलवार को कहा कि वह 17 अगस्त को अपने परिसर में हुई हिंसा की सीबीआई जांच कराने की मांग करेगा, जिसके चलते विश्वविद्यालय को अनिश्चिकाल के लिये बंद करना पड़ा है। विश्वविद्यालय ने बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि हिंसा के दोषियों और इसका ”फायदा” उठाने वाले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने तक विश्वविद्यालय बंद रहेगा।
बयान में टीएमसी विधायक नरेश बौरी और पार्टी के दो अन्य नेताओं को हिंसा के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा गया है कि ”विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करेगा।”
Shrestha Sharad Samman Awards