
खड़गपुर : तहसील के सबंग थाना क्षेत्र अंतर्गत महा रण अंचल मैं शौचालय की सफाई के दौरान दम घुट जाने से दो लोगों की जानें चली गई। मृतक सगे भाई थे और रविवार को अपने ही घर का शौचालय साफ कर रहे थे। समझा जाता है कि बाथरूम के चैंबर मैं फैले गैस से दम घुटने से यह वाकया हुआ।
शवों की शिनाख्त पूर्ण मंडल और निताई मंडल के तौर पर की गई। वाकये की सूचना मिलते ही सांसद डॉ मानस भुइयां और विधायक गीता भुइयां मौके के लिए रवाना हो गए। घटना के बाद प्रखंड में मातम पसरा रहा।
Shrestha Sharad Samman Awards