प्रतीकात्मक फोटो : गूगल

पूर्वी मिदनापुर : पश्चिम बंगाल में एक होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर से खरीदी अल्कोहल युक्त दवा पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 18 साल का एक किशोर भी शामिल है। घटना पूर्वी मिदनापुर जिले की है। पुलिस का कहना है कि दो लोगों को कोंटई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मरिसदा थाना क्षेत्र के सिल्लाबाड़ी गांव के चार युवक शुक्रवार को होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर पर आए थे और अल्कोहल युक्त लिक्विड खरीदा था। इसको पीने के बाद चारों सो गए और शनिवार को काफी देर से उठे। उनमें से दो की तबीयत बिगड़ गई थी। जब रिश्तेदारों ने पूछा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों ने पेट में तेज मरोड़ और दर्द की शिकायत की। उन्होंने खाना खाने से भी इनकार कर दिया।

अस्पताल ले जाते वक्त चारों ने बताया कि उन्होंने मरिसदा की दुकान से दवा खरीदी थी। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के थोड़ी देर बाद भारत दास (18) और पंकज दास (33) की मौत हो गई। वहीं अंगशू दास और गौतम दास की हालत गंभीर है। एक रिश्तेदार प्रतिमा दास ने बताया, ‘चारों अकसर शराब पीते थे। किसी ने उन्हें बताया था कि होम्योपैथिक मेडिसिन शॉप से खरीदा जाने वाला अल्कोहल भी उतना ही नशा देगा। लेकिन हमें अभी नहीं पता कि वास्तव में उनके साथ क्या हुआ था।’

पूर्वी मिदनापुर की एसपी इंदिरा मुखोपाध्याय का कहना है, ‘हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और लोग शामिल हैं।’

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + 14 =