कोलकाता: संस्कृति विभाग नई दिल्ली के सहयोग से वर्धमान ग्राफ सोसाइटी द्वारा आज शनिवार से दो दिवसीय नेशनल थियेटर फेस्टिवल का आयोजन संस्कृति मंच वर्धमान में किया जा रहा हैं। रोजाना शाम 6:00 को यहां दो नाटकों का मंचन दर्शकों के लिए किया जायेगा।
इस नेशनल थियेटर में इस बार उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय नाट्यदल सूत्रधार आजमगढ भी अपनी नाटय प्रस्तुति बूढ़ी काकी के साथ आमंत्रित किया गया हैं।
उत्तर प्रदेश का यह नाट्यदल आज अपने 10 सदस्यों की टोली के साथ वर्धमान आ चुका है और शनिवार को शाम सात बजे हिन्दी साहित्य के कालजई कथाकार मुंशी प्रेमचंद की ख्यातिलब्ध कहानी बूढ़ी काकी को कहानी के प्रदर्शन शैली में प्रयोगात्मक ढंग से प्रस्तुत करने जा रही है।
एक घण्टे की इस हिन्दी नाटय प्रस्तुति को विख्यात नाटय निर्देशक अभिषेक पंडित ने निर्देशित किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।