Tribute paid to martyrs of food movement

खाद्य आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

खड़गपुर : 1959 के ऐतिहासिक खाद्य आंदोलन और 1990 में बस किराया वृद्धि विरोधी आंदोलन के शहीद मधाई हलदर को पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पांशकुड़ा , भोगपुर, बरदाबार, मेचेदा, तमलुक, चंडीपुर, नोनाकुरी, रामतारक आदि स्थानों पर श्रद्धांजलि दी गई I

इस स्थान पर शहीद वेदियों की स्थापना, वेदियों पर माल्यार्पण , शपथ पाठ , जुलूस आदि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से इस ऐतिहासिक दिवस का पालन किया गया।

आयोजन कमेटी के प्रवक्ता नारायण चंद्र नायक ने कहा कि नेताओं ने अपने भाषण में उस आंदोलन से सबक लेकर आरजी कर मामले सहित जन जीवन की विभिन्न मांगों को लेकर गठित आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =