Tribute paid to martyred agitators

शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

खड़गपुर : खाद्य आंदोलन के शहीदों की याद में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने 1959 के ऐतिहासिक खाद्य आंदोलन और 1990 में बस किराया वृद्धि विरोधी आंदोलन के शहीद मधाई हलदर को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल, सोनामुई आदि जगहों पर शहीद वेदियां स्थापित कर श्रद्धांजलि दी I पथसभा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से इसका पालन किया गया।

कार्यक्रम में पार्टी के घाटाल उपसमिति के सचिव अंजन जाना, बिभा पाल, सुब्रत माजी समेत अन्य नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे I पार्टी के नेताओं ने अपने भाषण में उस आंदोलन से सीख लेने और आरजी कर अस्पताल मामले सहित सार्वजनिक जीवन की विभिन्न मांगों के लिए गठित आंदोलन को मजबूत करने का आग्रह किया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =