मुंबई। भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म ‘प्यार किया जो निभाना’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘प्यार किया तो निभाना’ का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला पर रिलीज हुआ है, जो वायरल हो रहा है। यशी फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म बनायी गयी है। फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है। अभय सिन्हा ने फिल्म को लेकर कहा कि भोजपुरी दर्शकों के लिए यह दशहरा यादगार होने वाला है। इसलिए सबों से अपील होगी कि आप फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें।
गौरतलब है कि फिल्म ‘प्यार किया जो निभाना’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ संजय महानंद, दीपक सिन्हा, माया यादव, अनन्या बोरह, महिमा गुप्ता और हिंडोला चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं। निर्माता अभय सिन्हा, रंजीत सिंह और प्रशांत जम्मूवाला हैं। रजनीश मिश्रा निर्देशक हैं। संगीत रजनीश मिश्रा और लिरिक्स आशुतोष तिवारी, अजीत हलचल और रजनीश मिश्रा का हैं। यह फिल्म दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी।