TMC MP Sagarika Ghosh asked five questions to PM Modi

TMC ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, फर्जी वोटर बनाने का आरोप

TMC on Election Commission: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव आयोग (EC) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने पार्टी के अन्य सांसदों के साथ दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी दूसरे राज्यों से गैर-निवासियों को पश्चिम बंगाल में लाकर उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल करा रही हैं।

टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे “EPIC स्कैम” करार दिया और दावा किया कि यह मुद्दा पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 फरवरी को सबसे पहले उजागर किया था।

वहीं डेरेक ओ ब्रायन ने इस मामले पर चुनाव आयोग की ओर से दी गई प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठाया और कहा कि, आयोग ने “गलती स्वीकार” की है, लेकिन “मान्यता” नहीं दी है।

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘यहां के वोटरों को वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनकी वोटिंग एक जैसे EPIC नंबर वाले लोग करेंगे, जो अन्य राज्यों से लाकर चुपचाप वोट डालेंगे। यह अस्वीकार्य है।’

उन्होंने चुनाव आयोग के बयान पर भी सवाल उठाया। सांसद सागरिका घोष ने सरकार पर उठाया सवाल वहीं सांसद सागरिका घोष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र को कुचलने और सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग को लेकर हमारी नेता ममता बनर्जी ने हमेशा बीजेपी सरकार को घेरा है। राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने से लेकर एजेंसियों का हथियार बनाकर इस्तेमाल करना बीजेपी की आदद है।

टीएमसी ने चुनाव आयोग को दी चेतावनी टीएमसी ने चुनाव आयोग को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया, जिसमें आयोग से कथित विसंगति को स्वीकार करने और उसे दूर करने की अपील की गई। TMC ने कहा कि, अगले साल अप्रैल और मई में होने वाले चुनावों को निष्पक्ष बनाने के लिए अगले तीन महीने में मतदाता सूची को ठीक किया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − sixteen =