Fear of communal tension on Ram Navami in Bengal, police on alert

रामनवमी को लेकर बंगाल में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

कोलकाता। राम नवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी ज़िलों में, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पहले हिंसा की घटनाएं हुई थीं, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

अधिकारी ने कहा, “खुफिया रिपोर्टों के आधार पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। राज्यभर में विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी ज़िलों के पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।”

सावधानी के तौर पर, सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां नौ अप्रैल तक रद्द कर दी गई हैं।

हावड़ा, हुगली, उत्तर दिनाजपुर और मालदा ज़िलों के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अधिकारी ने बताया, “नियमित रूप से पुलिसकर्मी गश्त करेंगे और सार्वजनिक संबोधन प्रणाली के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जाएगा।

सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन पोर्टलों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अफवाह फैलने से रोका जा सके।”

कोलकाता में लगभग पांच हजार पुलिसकर्मियों को विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा। अधिकारी ने बताया, “पूरे क्षेत्र में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन के जरिए भी हवाई निगरानी की जाएगी।”

इसके साथ ही राज्यभर में राम नवमी के जुलूसों की तस्वीरें ली जाएंगी और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। अधिकारी ने बताया, “हम धार्मिक नेताओं से भी संवाद करेंगे और त्योहार के दौरान पालन किए जाने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी देंगे।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − one =