कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कालना अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
पहली घटना नादनघाट थाना क्षेत्र के बड़ा करैल इलाके की है, जहां निमाई रॉय अपने पोते मंगलदीप संतरा के साथ खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में कालना अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मंगलदीप संतरा की मौत हो गई।
दूसरी घटना मोंटेेश्वर थाना क्षेत्र के मराईपिरी इलाके में हुई, जहां हरगोबिंद विश्वास नामक व्यक्ति अपनी गायों को चराने खेत ले जा रहा था। तभी तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तीसरी घटना मोंटेेश्वर के खदरा इलाके की है, जहां हराधन दास खेत में जमीन साफ कर रहा था। इसी दौरान वह भी बिजली की चपेट में आ गया और उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह तीनों घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुईं। प्रशासन ने सभी मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
