इस बार महाकुंभ के दौरान पैसे कमाने के कितने ही इन्नोवेटिव आईडिया देखने को मिले

विनय सिंह बैस, नई दिल्ली। किसी भी सनातनी धार्मिक स्थल विशेषकर पवित्र नदियों, संगम तट आदि पर पूजा का सामान बेचकर, तिलक लगाकर, पवित्र जल घर ले जाने के लिए कैन बेचकर, नाव से त्रिवेणी पर पहुँचा कर, कुछ कर्मकांड कराकर श्रद्धालुओं से पैसे कमाने की परंपरा तो सदियों पुरानी रही है। लेकिन इस महाकुंभ के दौरान पैसे कमाने के निम्नलिखित इन्नोवेटिव आईडिया देखने को मिले-

1) कई लड़कों ने बाइक पर श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल से संगम तट के नजदीक पहुंचाकर हजारों कमा लिए।
2) बैटरी रिक्शा वालों की भी खूब मौज रही।
3) रिक्शा को ठेला बनाकर 5-6 लोगों को बिठाकर संगम तक पहुंचाने वालों की खूब कमाई हुई।

4) हाईवे किनारे 45 दिनों के लिए खोले गए होटल/ढावा वालों की खूब चांदी हुई।
5) माथे पर चंदन, तिलक लगाने वालों पर भी खूब लक्ष्मी बरसीं।
6) फ़ोन चार्जिंग के लिए चार्जर उपलब्ध करवाकर होशियार लोगों ने पैसे बनाये।

7) कुछ अति होशियार लोगों ने फ़ोटो प्रिंट करके, ऑनलाइन डुबकी लगवाकर पैसे कमाए।
8) किसी भी नदी से मैगनेट लगाकर पैसे निकालने वाला धंधा तो सदाबहार है। इस बार के महाकुंभ में इन लोगों ने सैकड़ों के बजाय प्रतिदिन हजारों, पूरे महाकुंभ में लाखों कमाए।

9) कुछ लोकल निवासियों ने अपने घर को होम स्टे बनाकर, भोजन उपलब्ध कराकर ठीक ठाक पैसे बना लिए।
10) माला बेचनी वाला अति साधारण परिवार की लड़की मोनालिसा सीधा फ़िल्म स्टार बन गई।

और
11) अपने बाबू के कहने पर दातून बेचने वाले आकाश यादव की तो निकल पड़ी। वह रातों रात सेलेब्रिटी बन गया। सीधे एक रियलिटी शो के मंच पर पहुंच गया। ट्रेन में शायद ही सफ़र करने वाला सीधा हवाई जहाज में चढ़ गया।

विनय सिंह बैस, लेखक/अनुवाद अधिकारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − two =