
नैहाटी, हाजीनगर। बैंकों में राजभाषा अधिकारी के चयन के लिए IBPS हर वर्ष दो बार चयन परीक्षा का आयोजन करती है। हर सत्र में लगभग 70 से 80 या कभी कभी उससे कम सीटें आती हैं। पिछले तीन वर्षों से इस क्षेत्र में काफी रोजगार का सृजन हुआ है तथा भाषा शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित काफी युवा इसमें चयनित हो रहे हैं। इस बार की भी परीक्षा में लगभग 74 पद थे जिसमें से 20 बच्चे संस्थान से प्रशिक्षित थे। भाषा शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित बच्चों ने अखिल भारतीय स्तर के दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर बाजी मारी है। इस बार के चयनित छात्रों में…
1) नंदनी शॉ – पीएनबी (एयर-2)
2) युमेश – पीएनबी (एआईआर – 3)
3) नेहा कुमारी साव – पीएनबी (एआईआर-4)
4) अनुराधा रविदास – बैंक ऑफ बड़ौदा
5) विक्रम प्रजापति – पीएनबी
6) विमलेश यादव – बैंक ऑफ बड़ौदा
7) इन्द्रजीत – पंजाब नेशनल बैंक
8) निहा महतो – बैंक ऑफ इंडिया
9) पियांशी यादव – बैंक ऑफ बड़ौदा
10) पूनम साव बैंक ऑफ baroda
11) अकांक्ष्या राउत – बैंक ऑफ इंडिया
12) शिल्पा गजबे – बैंक ऑफ इंडिया
13) अमित हिसार- बैंक ऑफ इंडिया
14) मोनिका – इंडियन बैंक
15) आकाश जोहल – बैंक ऑफ बडौदा
16) तान सिंह – बैंक ऑफ बडौदा
17) बीना शर्मा – बैंक ऑफ इंडिया
18) सचिन कुमार – बैंक ऑफ बड़ौदा
19) सोनम प्रसाद – बैंक ऑफ बड़ौदा
20) दिनेश शॉ (प्रतीक्षा सूची)
संस्थान के संचालक राजेश शुक्ल से बातचीत के दौरान यह पता चला कि दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड आदि से छात्र आकर कोलकाता में रहकर प्रशिक्षण लेते हैं और फिर सफल होकर रोजगार में जाते हैं।प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दिया जाता है। मुख्य प्रशिक्षक दीपक जी इन बच्चों को पूर्ण प्रशिक्षित करने के लिए काफी परिश्रम करते हैं। कभी-कभी तो कक्षाएं सात सात घंटे तक लगातार चलती हैं। सफल अभ्यर्थियों का अभिनंदन किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई।
उल्लेखनीय है कि भाषा शिक्षण संस्थान पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी, हाजी नगर में स्थित है। भाषा शिक्षण संस्थान का पता है :-
BBT Road, Hazinagar- 743135
North 24 Paraganas,
West Bengal.
(Nearest Railway station: Naihati)
Contact: 93309 37935/98303 17310
ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।