दुबई। आईसीसी ने टी20 विश्व कप के बाद अपनी टीम में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। छह अलग-अलग देशों की टीम से 11 खिलाड़ियों को आईसीसी ने ‘मोस्ट वैल्यूबल टीम’ में जगह दिया है। इस टीम में भारत सहित टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड, रनरअप पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। बता दें कि इस टीम में खिलाड़ियों का चयन टूर्नामेंट में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाता है।

इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हार्दिक पांड्या को भी मेंशन किया गया है। टी20 विश्व कप में भारतीय  बल्लेबाज़ विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर है। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस साल टूर्नामेंट के 6 मैचों में 296 रन बनाए। विराट कोहली का औसत 98.67 रहा।

यह दूसरी बार हुआ है जब विराट कोहली टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इससे पहले उन्होंने साल 2014 के टी20विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। साल 2014 में कोहली ने 6 मैचों में 319 रन बनाए थे और उनका औसत 106.33 था।

हालांकि साल 2014 में भारतीय टीम टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में श्रीलंका से हार गई थी। बता दें कि विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने के 1016 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here