कोलकाता, (Kolkata) : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में इस सप्ताह भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि 25 से 27 जून तक दक्षिण बंगाल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में 25, 28 और 29 जून को भारी बारिश होगी।
आईएमडी ने कहा कि दक्षिण बंगाल के हुगली, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, जलापीगुड़ी और कूचबिहार के उप-हिमालयी जिलों में 25, 28 और 29 जून को भारी बारिश होने की संभावना है।
- बंगाल में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने आगे कहा कि जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में कूचबिहार में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 227 मिमी बारिश हुई है।

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान बागडोगरा में 87 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कलिम्पोंग में 40 मिमी वर्षा हुई है।
बता दें कि देशभर के अलग-अलग राज्यों में मॉनसून की एंट्री के साथ ही बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच गुजरात में बारिश ने कहर ढाया हुआ है। कई रिहायशी इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
