रेल नगरी में प्रशासन के खिलाफ फिर कसमसाहट, 11 को डीआरएम बंगले का घेराव करेंगे बस्ती बचाओ संग्राम कमेटी के सदस्य

खड़गपुर। रेलनगरी खड़गपुर शहर के विभिन्न रेल क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के रेलवे के लगातार प्रयास और जगह-जगह सड़कों को घेरने के विरोध में बस्ती बचाओ संग्राम कमेटी ने 11 जून को खड़गपुर के डीआरएम केआर चौधरी के बंगले का घेराव करने की घोषणा की है। यह जानकारी बस्ती बचाओ संग्राम कमेटी के नेताओं और सदस्यों ने पुरीगेट इलाके में आयोजित सम्मेलन में मीडियाकर्मियों को दी।

जहां तृणमूल कांग्रेस नेता और पूर्व नपाध्याक्ष जवाहरलाल पाल, वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी, अपूर्व घोष, प्रदीप सरकार, रोहन दास, प्रबीर घोष, चंदन सिंह, फिदा हुसैन, अयूब अली खान तथा असित पाल आदि मौजूद थे। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कमेटी के नेताओं ने कहा कि कथित अतिक्रमण और अन्यान्य मुद्दों पर रेलवे का रवैया अब बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है।

आए दिन रेलवे प्रशासन नागरिक जीवन में दखलअंदाजी कर रहा है। प्रशासन का ध्यान अपने मूल कर्तव्यों की ओर बिल्कुल नहीं है। केवल शहर वासियों को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। जनसंख्या बहुल क्षेत्रों को भी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर मनमानी की कोशिश की जा रही है। स्कूल और अस्पताल तक जाने वाली सड़कों को भी घेर कर आवागमन बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी के चलते स्थानीय रेलवे प्रशासन और बस्ती बचाओ संग्राम कमेटी व तृणमूल कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। हिजली रेलवे स्टेशन के पास पुरीगेट इलाके में अतिक्रमण को लेकर स्थानीय रेल प्रशासन दो बार नोटिस लगा चुका है। पहली बार स्थानीय पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के कारण अतिक्रमण अभियान विफल रहा।

दूसरी बार रेलवे को सात जून को इलाके में अतिक्रमण अभियान चलाना था, जिसके लिए नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन रेलवे की ओर से कोई पहल नहीं की गयी। कमेटी के नेताओं का आरोप है कि जब से के.आर. चौधरी खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम बने हैं, तब से खड़गपुर शहर में रेलवे की ओर से तानाशाही की जा रही है, जिससे शांत खड़गपुर अशांत हो रहा है।

इसी के चलते हमने आगामी 11 जून को खड़गपुर के डीआरएम बंगले का घेराव करने का फैसला किया है। डीआरएम हटाओ खड़गपुर रेल क्षेत्र बचाव के नारे के साथ यह आंदोलन धरना प्रदर्शन सुबह 8:00 से शुरू होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 10 =