राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल की श्री राम काव्य पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के द्वितीय अभ्यास सत्र का ऑनलाइन आयोजन सम्पन्न

निप्र, कोलकाता : राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल की हुगली ज़िला इकाई द्वारा श्री राम काव्य पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के द्वितीय अभ्यास सत्र का गूगल मीट के माध्यम से ऑन लाइन आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हुगली ज़िलाध्यक्ष रीमा पाण्डेय द्वारा श्रीराम स्तुति से किया गया। संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष गिरिधर राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा अपने ओजस्वी वक्तव्य से न केवल प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया बल्कि उनका यथोचित मार्गदर्शन भी किया।

प्रान्तीय महामन्त्री रामपुकार सिंह, प्रान्तीय मंत्री बलवन्त सिंह गौतम, प्रान्तीय संयोजक देवेश मिश्रा, सहित कई अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति तथा उनके मार्गदर्शन ने प्रतिभागियों में मनोबल का संचार किया। निर्णायक मण्डल में स्वागता बसु, रामाकांत सिन्हा तथा अशोक कुमार शर्मा उपस्थित रहे। समय नियामक का कार्य प्रिया साव ने सफलता पूर्वक निभाया।

अभ्यास सत्र में दीक्षा दुबे, खुशी सिंह, नेहा कामत, सत्यम झा, प्रियंका सिंह, सुनीता दुबे, मुस्कान ओझा, नेहा कुमारी दास, अंजली त्रिपाठी, सुमित मौर्या, हिमांशु राय, आयुष साव, वैष्णवी शर्मा, अभय सिंह एवँ पायल दुबे ने प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हुए अपने अपने अन्दाज़ से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की महिमा का बखान किया। कार्यक्रम का संचालन हुगली जिला संयोजक रंजन मिश्रा ने किया। हुगली ज़िला सह-संयोजक मोहन (सूर्य कान्त) चतुर्वेदी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं श्री रामधुन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *