वाशिंगटन। कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में भले ही धीमी पड़ती नजर आ रही है, लेकिन नये मामले और इससे होने वाली मौतों का क्रम अब भी बना हुआ है, जो चिंता का विषय है। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,775,551 हो गयी है तथा संक्रमितों की संख्या बढ़कर 402,958,112 हो गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक विश्व भर में कुल 10,118,390,578 कोरोना की डोज दी जा चुकी है।

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 77,265,134 और अब तक कुल 912,252 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर भारत है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 42,410,976 हो गई है। देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 790789 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,241 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कोविड-19 के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 506520 हो गया।

इसके बाद इटली तीसरे स्थान पर है, जहां संक्रमितों की कुल संख्या 11,847,436 है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 149,896 हो गया है। ब्राजील में कोरोना से अब तक 26,972,914 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 635,421 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोविड-19 से 21,177,663 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 134,609 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 11,651,609 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 119,282 तक पहुंच गया है। वहीं, ब्रिटेन में अभी तक करीब 18,123,192 लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं।

जबकि 159,503 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। स्पेन में कोरोना से अब तक 10,502,141 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 95,213 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 13,128,679 हो गई है और इस महामारी से अब तक 330,609 लोगों की मौत हो गयी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,554,674 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 89,477 लोग जान गंवा चुके हैं।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here