
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC Champions Trophy 2025 जीतने पर टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं हारा।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा और उन्होंने हर मैच में विपक्षी टीम पर दबदबा बनाए रखा।
BCCI की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यह इनामी राशि खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति के सदस्यों को दी जाएगी। चयन समिति का नेतृत्व अजीत अगरकर कर रहे हैं।
BCCI ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। BCCI ने अपने बयान में कहा कि यह आर्थिक सम्मान खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ और पुरुष चयन समिति के सदस्यों के योगदान को सराहने के लिए दिया जा रहा है।
BCCI ने कहा, “टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर हमें गर्व है। यह नकद इनाम उनके कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए हमारी ओर से एक प्रशंसा है।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।