
कोलकाता। हेरिटेज स्कूल, कोलकाता ने नेक्सस ऑफ गुड कोलकाता चैप्टर की शुरुआत की है। नेक्सस ऑफ गुड’ एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य अच्छे लोगों को समाज में किए जा रहे अच्छे कामों की पहचान करने, उन्हें समझने, उन्हें दोहराने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।
इसका उद्देश्य लोगों, खासकर युवा दिमागों के विचारों और कार्यों को प्रभावित करने वाली नकारात्मकता के लिए एक वैकल्पिक कथा विकसित करना है। यह पहल आईएएस और पूर्व कोयला सचिव श्री अनिल स्वरूप के विचारों से प्रेरित है।
इस उद्देश्य के लिए श्री स्वरूप के जुनून ने देश भर में 17 अध्याय खोले हैं और ‘नेक्सस ऑफ गुड’ के 18वें अध्याय का शुभारंभ कोलकाता के हेरिटेज स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित अतिथिगण शामिल हुए।
अतिथि सूची में कई आईएएस अधिकारी और कोल इंडिया के चेयरमैन भी शामिल थे। कोलकाता चैप्टर के संयोजक श्री हर्ष खेमका हैं। इसके अलावा तीन प्रतिष्ठित एनजीओ ने भी प्रस्तुतियां दीं।
इंडियन कैंसर सोसाइटी, फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी और संदेशली मां सरोदा महिला एवं ग्रामीण कल्याण सोसाइटी ने अतिथियों के समक्ष अपने अनुकरणीय कार्यों से सबका मार्गदर्शन किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।