हर किसी पर टूटा कोरोना का कहर!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । कोरोना ने केवल कारोबार बल्कि विश्व, समाज के हर हिस्से को कमोबेश प्रभावित किया। वर्तमान में पृथ्वी इससे उबरने की कोशिश में है। लेकिन कोरोना काल में कोविड योद्धा की अग्रणी भूमिका निभाने वालों में मीडियाकर्मी प्रमुख है। इनके योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता। यह बात जंगल महल के प्रसिद्ध व्यवसायी राजेश चक्रवर्ती ने कही। रविवार को मेदिनीपुर में आयोजित मीडियाकर्मी अभिनंदन समारोह में उदगार प्रकट करते हुए उन्होंने यह कहा।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों में देवनाथ माईती, तापस माईती, नीशिथ दास, चंपक दत्ता, बुद्धदेव दास तथा रिकसुंदर शासमल आदि उपस्थित रहे। समारोह में कोरोना योद्धा के रूप में मीडियाकर्मियों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि सहयोग के लिए मीडिया का आभार जताने और उनसे परिचित होने को यह लघु आयोजन किया गया। कोरोना काल में हममें से कई और उनके परिजन बीमार पड़े, लेकिन जल्दी ही स्वस्थ भी हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *